पुणे, तीन मई कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूछा कि क्या वह देश में आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा को खत्म कर देंगे, और कहा कि उनकी पार्टी की ‘न्याय’ गारंटी भविष्य की राजनीति में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी।
पुणे लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार रवींद्र धांगेकर के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विचारधारा की दृष्टि से महाराष्ट्र एक “कांग्रेसी राज्य” है और उन्हें यहां आना पसंद है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, अगर संविधान बदल दिया गया तो भारत की पहचान खत्म हो जाएगी।
उन्होंने पूछा, “मोदी जी इस पर बोलेंगे कि क्या वह देश में आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा खत्म कर देंगे?”
गांधी ने “भटकती आत्मा” टिप्पणी के जरिये राकांपा (शरदचंद्र पवार) नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार का “अपमान” करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना की।
उन्होंने पूछा, “ऐसा करने से उन्हें क्या मिला?”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)