देश की खबरें | विपक्ष की भूमिका जोरदार तरीके से निभाएंगे: गहलोत

जयपुर, 17 जनवरी पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी राजस्थान में विपक्ष की भूमिका जोरदार तरीके से निभाएगी। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं परे लोगों को गुमराह कर चुनाव जीतने का भी आरोप लगाया।

गहलोत ने यहां मीडिया से कहा,‘‘चूंकि अब हमें विपक्ष की भूमिका मिली है तो हम इसे जोरदार तरीके से निभांएगे। यही मैं कह सकता हूं। आम जनता से कहना चाहूंगा कि किसी भी तरह की तकलीफ हो तो हमें बताएं। हम उनको राहत दिलाने में कोई असर नहीं छोड़ेंगे।’’

उल्लेखनीय है कि नवगठित 16वीं विधानसभा की बैठक 19 जनवरी से शुरू हो रही है। विधानसभा में कांग्रेस के 115 व भाजपा के 70 विधायक हैं।

राज्य की नवगठित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार पर कटाक्ष करते हुए गहलोत ने कहा,‘‘राज्य की नई सरकार के गठन के अभी दो महीने भी नहीं हुए हैं... लेकिन अभी से ही सरकार के बारे में जिस तरह की चर्चा होने लगी है वह अच्छी नहीं है।’’

कांग्रेस नेता ने कहा,‘‘दुष्कर्म, महिलाओं पर अत्याचार, हत्या की घटनाएं डेढ़ महीने में कितनी हुई हैं, आप गिनती कर लीजिए... ये (भाजपा वाले) राजस्थान में किस मुंह से हमें बदनाम कर रहे थे?’’

उन्होंने कहा कि राजस्थान अन्य राज्यों के मुकाबले बहुत बेहतर था, लेकिन इसके बावजूद विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी जी, गृहमंत्री अमित शाह जी, पांच- पांच मुख्यमंत्रियों व भाजपा के अन्य नेताओं ने झूठ बोल बोलकर लोगों को गुमराह कर दिया, जिसे राज्य की जनता भूली नहीं है।

उन्होंने कहा कि अब राज्य के लोगों को ज्यादा गुस्सा आ रहा है कि ये झूठ बोलकर और गुमराह करके चुनाव जीत गए।

पूर्व मंत्री टीकाराम जूली को कांग्रेस विधायक दल का नेता बनाए जाने का स्वागत करते हुए गहलोत ने कहा,‘‘जूली को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने का मैं स्वागत करता हूं। उनका अपना अनुभव है, दलित वर्ग से आते हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि हम सब के सहयोग से वे नेता प्रतिपक्ष की भूमिका बहुत ही शानदार ढंग से निभाएंगे।’’

गहलोत ने भाजपा पर राम मंदिर के कार्यक्रम को लेकर राजनीति करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा,‘‘राम मंदिर को लेकर भी ये लोग माहौल बना रहे हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम राम के सब भक्त हैं पर जिस प्रकार की राजनीति हो रही है, वह ठीक नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शानदार तरीके से जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)