दुबई, 29 सितंबर दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच प्रवीण आमरे ने बुधवार को कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ हार आंखें खोलने वाली है और उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग के अंतिम चरण में अपनी कमजोरियों को दूर करने के लिए तैयार है।
दस मैचों में आठ जीत के साथ प्ले आफ में जगह लगभग पक्की कर चुकी ऋषभ पंत की अगुआई वाली दिल्ली की टीम को मंगलवार को शारजाह में कम स्कोर वाले मैच में केकेआर के खिलाफ तीन विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी।
आमरे ने कहा, ‘‘जब आप हारते हो तो आगामी मैचों के लिए कमजोरियों को दूर करने का प्रयास करते हो और यही हमारी मानसिकता होनी चाहिए। प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण है और प्रत्येक मैच में अपना शत प्रतिशत देंगे।’’
बल्लेबाजी के लिए मुश्किल हालात में दिल्ली ने नौ विकेट पर 127 रन बनाए लेकिन केकेआर ने 18.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
दिल्ली का मध्यक्रम ध्वस्त हुआ जब टीम ने सिर्फ 15 रन पर चार विकेट गंवाए लेकिन कप्तान पंत अंतिम ओवर तक टिके रहे और रन आउट होने से पहले उन्होंने 39 रन बनाए।
भारत के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज आमरे हालांकि खिलाड़ियों ने जो जज्बा दिखाया उससे खुश हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मुश्किल हालात में ऋषभ पंत पारी के अंतिम ओवर तक खेला, जिसके कारण हम चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर पाए।’’
आमरे ने कहा, ‘‘यहां तक कि गेंदबाजी करते हुए भी खिलाड़ियों ने कड़ी टक्कर दी और सुनिश्चित किया कि केकेआर के लिए लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं हो।’’
मैच के सकारात्मक पक्षों पर आमरे ने कहा, ‘‘आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी की जबकि अक्षर पटेल ने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की।’’
दिल्ली को अपने अगले मैच में शनिवार को शारजाह क्रिकेट मैदान पर मुंबई इंडियन्स से भिड़ना है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)