अलूर, आठ जुलाई: पश्चिम क्षेत्र ने मध्य क्षेत्र के खिलाफ शनिवार को यहां ड्रा छूटे सेमीफाइनल मैच में पहली पारी की बढ़त के आधार पर दलीप ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया.
फाइनल 12 जुलाई से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा जिसमें पश्चिम क्षेत्र का मुकाबला दक्षिण क्षेत्र या उत्तर क्षेत्र से होगा. यह भी पढ़ें: Two Bouncers Per Over: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हुआ बड़ा बदलाव, अब गेंदबाज एक ओवर 2 बाउंसर फेकेंगे, BCCI ने दी मंजूरी
मध्य क्षेत्र 390 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार विकेट पर 128 रन ही बना पाया। बारिश के कारण चाय के विश्राम के बाद का खेल नहीं हो पाया. पश्चिम क्षेत्र के पास बाकी बचे छह विकेट हासिल करके जीत दर्ज करने का मौका था लेकिन बारिश के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाया। पश्चिम क्षेत्र ने हालांकि पहली पारी में 92 रन की बढ़त हासिल की थी जो मैच ड्रॉ होने पर फाइनल में पहुंचने के लिए पर्याप्त थी.
पश्चिम क्षेत्र ने पहली पारी में 220 रन बनाए थे जिसके जवाब में मध्य क्षेत्र की टीम 128 रन ही बना पाई थी. भारतीय टीम से बाहर चल रहे चेतेश्वर पुजारा के 133 रन की मदद से पश्चिम क्षेत्र ने अपनी दूसरी पारी में 297 रन बनाए. मैच के चौथे और अंतिम दिन पश्चिम क्षेत्र ने अपनी दूसरी पारी नौ विकेट पर 292 रन से आगे बढ़ाई लेकिन इसमें केवल पांच रन जोड़ने के बाद की पूरी टीम आउट हो गई.
बड़े लक्ष्य के सामने मध्य क्षेत्र में सलामी बल्लेबाज विवेक सिंह और हिमांशु मंत्री के विकेट जल्दी गंवा दिए जिससे इसको दो विकेट पर 17 रन हो गया। ध्रुव जुरेल (25) ने अच्छी शुरुआत की लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर धर्मेंद्र जडेजा ने उन्हें विकेटकीपर हेत पटेल के हाथों स्टंप आउट करा दिया. इससे स्कोर तीन विकेट पर 55 रन हो गया.
रिंकू सिंह ने 30 गेंदों पर 40 रन की तूफानी पारी खेली जिसमें तीन छक्के और इतने ही चौके शामिल हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने लंबा शॉट खेलने के प्रयास में सीमा रेखा पर कैच थमाया.
बारिश के कारण जब मैच ड्रॉ करने का फैसला किया गया तब अमनदीप खरे 27 और उपेंद्र यादव 18 रन बनाकर खेल रहे थे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)