देश की खबरें | प.बंगाल की मनरेगा राशि केंद्र के निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण रोकी गई : शिवराज

नयी दिल्ली, चार दिसंबर पश्चिम बंगाल को मनरेगा के तहत धनराशि दो साल से अधिक समय से रुकी होने के बीच केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार राज्य के साथ कोई भेदभाव नहीं कर रही है और राज्य पर केंद्र सरकार के निर्देशों का पालन नहीं करने का आरोप लगाया।

ग्रामीण विकास मंत्रालय के अनुसार केंद्र सरकार के निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत पश्चिम बंगाल के लिए धनराशि मार्च 2022 से रोक दी गई है।

चौहान से जब एक संवाददाता सम्मेलन में पूछा गया कि आगे का रास्ता क्या है तो उन्होंने कहा, "हम भी पश्चिम बंगाल के गरीब लोगों के बारे में चिंतित हैं। हमने कुछ अनुपालन की मांग की है और यदि राज्य उन्हें पूरा करता है तो हम इस पर विचार करेंगे।"

चौहान ने यह भी कहा कि राज्य को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) जैसी अन्य योजनाओं के तहत धनराशि उपलब्ध कराई गई है।

चौहान ने कहा, "पश्चिम बंगाल को प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत धनराशि मिली है, क्योंकि उसमें कोई विसंगतियां नहीं थीं। हम एक उद्देश्य के लिए धनराशि देते हैं। यदि वह उद्देश्य पूरा नहीं होता है, यदि योजनाओं के नाम बदल दिए जाते हैं, अयोग्य लोगों को लाभार्थी बना दिया जाता है, मानकों का पालन नहीं किया जाता है, तो क्या हमें जवाब नहीं मांगना चाहिए? क्या हमें धन देते रहना चाहिए।"

उन्होंने कहा, "केंद्र को जांच करने का अधिकार है। जांच की गई, अनियमितताएं पाई गईं, इसलिए हमें कार्रवाई करनी पड़ी।"

मंत्री ने कहा कि यदि अन्य राज्यों में भी ऐसी अनियमितताएं पाई गईं तो कार्रवाई की जाएगी।

मंगलवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान जवाब देते हुए चौहान ने तृणमूल कांग्रेस के सदस्य कल्याण बनर्जी के इस आरोप का जोरदार खंडन किया कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत केंद्रीय धनराशि पश्चिम बंगाल को जारी नहीं की गई।

चौहान ने पश्चिम बंगाल सरकार पर केंद्रीय धन का दुरुपयोग करने तथा 'अयोग्य' लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभार्थी बनाने का आरोप भी लगाया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)