देश की खबरें | पश्चिम बंगाल : टीएमसी के दो नवनिर्वाचित विधायकों ने विधानसभा परिसर में फिर से धरना शुरू किया

कोलकाता, 26 जून पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के दो नवनिर्वाचित विधायकों ने राजभवन के बजाय विधानसभा में शपथ दिलाए जाने की मांग को लेकर सोमवार को तीसरे दिन भी अपना धरना जारी रखा।

सायंतिका बंद्योपाध्याय और रायत हुसैन सरकार क्रमश: कोलकाता के पास स्थित बारानगर और मुर्शिदाबाद जिले के भागाबंगोला निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित हुए हैं। दोनों विधायकों ने राजभवन में शपथ लेने से इनकार कर दिया और बृहस्पतिवार और शुक्रवार को विधानसभा परिसर में धरना दिया।

टीएमसी के विधायकों का कहना है कि वह राजभवन में राज्यपाल सी वी आनंद बोस द्वारा शपथ दिलाए जाने के खिलाफ हैं और इसके बजाय विधानसभा में शपथ लेना चाहते हैं।

उन्होंने विधानसभा परिसर में सोमवार को डॉ भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा के सामने अपना धरना फिर से शुरू कर दिया और मांग की कि राज्यपाल बोस सदन में शपथ ग्रहण समारोह की सुविधा प्रदान करें, जिससे वे विधायक के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।

राज्यपाल ने पिछले बुधवार को दोनों विधायकों को राजभवन में शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया था।

टीएमसी के विधायकों ने यह कहते हुए निमंत्रण अस्वीकार कर दिया कि परंपरा के अनुसार उपचुनाव में विजेता के मामले में राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष या उपाध्यक्ष को शपथ दिलाने का काम सौंपते हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)