देश की खबरें | पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से गंगासागर मेले को राष्ट्रीय मेला घोषित करने की अपील की

कोलकाता, 11 जनवरी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गंगासागर मेले को दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागमों में से एक बताते हुए बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर इसे राष्ट्रीय मेला घोषित करने का आग्रह किया।

इस सप्ताह की शुरुआत में, बनर्जी ने कहा था कि केंद्र गंगासागर मेले को उचित मान्यता नहीं दे रहा है।

उन्होंने पत्र में लिखा, ''गंगासागर मेले से जुड़ी विशिष्टता, महत्व, विशालता और आध्यात्मिक गहराई को ध्यान में रखते हुए, मैं आपसे अपील करती हूं कि आप गंगासागर मेले को राष्ट्रीय मेला घोषित करने पर विचार करें।''

उन्होंने प्रधानमंत्री से गंगासागर मेले में आने का भी आग्रह किया।

बनर्जी ने कहा कि जैसे कुंभ मेले को राष्ट्रीय मेले के रूप में मान्यता दी गई है, वही दर्जा गंगासागर मेले को भी दिया जाना चाहिए।

बाद में मीडिया से बात करते हुए बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार ने इस साल मेले के आयोजन पर 250 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)