WB By-Election 2021: भवानीपुर विधानसभा सीट पर अपराह्न एक बजे तक 35.97 प्रतिशत मतदान
मतदान/वोट (Photo Credit- IANS)

कोलकाता, 30 सितंबर : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भवानीपुर विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में बृहस्पतिवार को अपराह्न एक बजे तक करीब 35.97 प्रतिशत मतदान हुआ. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की ओर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर सीट से चुनाव लड़ रही हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान अभी तक शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. अधिकारियों ने बताया कि अपराह्न एक बजे तक मुर्शिदाबाद जिले की समसेरगंज सीट के लिए करीब 57.15 प्रतिशत और जंगीपुर सीट के लिए करीब 53.78 प्रतिशत मतदान हुआ. इन तीनों सीटों पर कुल 6,97,164 मतदाता हैं. मतगणना तीन अक्टूबर को की जाएगी. भवानीपुर में बनर्जी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रियंका टिबरेवाल मैदान में हैं, जबकि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने श्रीजीब बिस्वास को टिकट दिया है.

टिबरेवाल ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने वार्ड संख्या-72 में एक मतदान केन्द्र पर मतदान प्रक्रिया को जबरन रोक दिया और राज्य मंत्री फिरहाद हकीम और सुब्रत मुखर्जी निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे. भाजपा ने फिरहाद हकीम और सुब्रत मुखर्जी के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत भी की है. हकीम ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा, ‘‘ क्या सड़क किनारे स्टॉल पर चाय पीने से मतदाता प्रभावित होते हैं ? भाजपा जानती है कि वह उपचुनाव हार जाएगी और अब बहाने बना रही है.’’ सत्तारूढ़ दल द्वारा मतदान केन्द्र के अंदर नकली मतदाताओं को लाने के दावों को लेकर भवानीपुर में एक मतदान केन्द्र के बाहर तृणमूल और भाजपा के समर्थकों के बीच मामूली हाथापाई हुई. मतदान केन्द्र पर तैनात सुरक्षा बलों ने स्थिति को नियंत्रित किया. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: योगी आदित्यनाथ ने दिए अवैध गतिविधियों में शामिल पुलिसकर्मियों की सूची देने के आदेश

तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग के पास एक शिकायत भी दर्ज कराई, जिसमें टिबरेवाल पर 20 कारों के काफिले के साथ घूमने और मतदाताओं को डराने-धमकाने का आरोप लगाया गया. हालांकि टिबरेवाल ने इन आरोपों से इनकार किया है. भाजपा ने बाद में आरोप लगाया कि उसके ‘पोलिंग एजेंटों’ को कई मतदान केन्द्रों के अंदर प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा. हालांकि, हकीम ने कहा कि ऐसे दावे राजनीति से प्रेरित हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ अगर उसके उसके पास ‘पोलिंग एजेंट’ बनाने के लिए लोग नहीं थे, तो वे हमसे कहते. हमने उन्हें एजेंट दिए होते.’’ पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से हार गई थीं. अब मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए उन्हें इस उपचुनाव में जीत हासिल करनी होगी. वहीं, दो उम्मीदवारों की मौत के बाद अप्रैल में जंगीपुर और समसेरगंज में चुनाव रद्द करना पड़ा था. मतदान शाम छह तक जारी रहेगा. मतगणना तीन अक्टूबर को होगी. मतदान केन्द्रों के बाहर सुबह से ही लोग कतारों में खड़े नजर आए.