IPL 2024: 'हमने शुरुआत में ही खुद को मुश्किल में डाल लिया', राजस्थान से मिली हार के बाद वोले हार्दिक पंड्या

मुंबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नौ विकेट की करारी हार के बाद स्वीकार किया कि उनके बल्लेबाज और गेंदबाजों दोनों मुकाबले में अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रहे.

Hardik Pandya (Photo Credit: IPL/BCCI)

जयपुर, 22 अप्रैल: मुंबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नौ विकेट की करारी हार के बाद स्वीकार किया कि उनके बल्लेबाज और गेंदबाजों दोनों मुकाबले में अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रहे. यह भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2024: केशव महाराज ने हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर प्रशंसकों को दीं शुभकामनाएं, इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट

मुंबई के 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल (नाबाद 104) ने नाबाद शतक जड़ने के अलावा जोस बटलर (35) के साथ पहले विकेट के लिए 74 और कप्तान संजू सैमसन (28 गेंद में नाबाद 38, दो छक्के, दो चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए 109 रन की अटूट साझेदारी की जिससे रॉयल्स ने आठ गेंद शेष रहते एक विकेट पर 183 रन बनाकर जीत दर्ज की. जायसवाल ने 60 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके और सात छक्के मारे.

मुंबई इंडियन्स ने इससे पहले तिलक वर्मा (45 गेंद में तीन छक्कों और पांच चौकों से 65 रन) के अर्धशतक और निहाल वढेरा (49) के साथ उनकी पांचवें विकेट की 99 रन की साझेदारी से खराब शुरुआत से उबरते हुए नौ विकेट पर 179 रन बनाए.

रॉयल्स की तरफ से संदीप शर्मा (18 रन पर पांच विकेट) ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की. ट्रेंट बोल्ट (32 रन पर दो विकेट) ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए दो विकेट चटकाए.

पंड्या ने मैच के बाद कहा, ‘‘हम शुरुआत में ही खुद को मुसीबत में डाल लिया लेकिन तिलक और निहाल जिस तरह खेले, वह शानदार था. हमने पारी का अंत उम्मीद के मुताबिक नहीं कर पाए और इसलिए हमने 10 से 15 रन कम बनाए.’’

उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजी में हमें गेंदों को स्टंप्स पर रखा था लेकिन हमने उन्हें पावर प्ले में शरीर से दूर गेंदबाजी की. यह मैदान पर हमारा सबसे अच्छा दिन नहीं था. हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया. हर कोई अपनी भूमिका जानता है, हमें अपनी गलतियों को सुधारने की जरूरत है और उन्हें दोहराया नहीं जाए.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Sanju Samson Duck: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में शून्य पर आउट होते संजू सैमसन के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, इन दिग्गजों के साथ लिस्ट में हुए शामिल

Yashasvi Jaiswal Stats In WTC 2023-25: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा एडिशन में यशस्वी जायसवाल का ऐसा रहा प्रदर्शन, यहां देखें स्टार बल्लेबाज के आंकड़े

India vs New Zealand, 3rd Test Match Day 3 Live Streaming: तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया चखेगी जीत का स्वाद या न्यूजीलैंड रचेगी नया इतिहास, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें तीसरे दिन के खेल का लाइव प्रसारण

Ravindra Jadeja In World Test Championship: वानखेड़े टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ये खास कारनामा करने वाले बन गए दूसरे भारतीय गेंदबाज

\