हम लोगों को बांटने नहीं, जोड़ने में विश्वास रखते हैं: CM ममता बनर्जी

सभी समुदायों के लोगों से क्रिसमस उत्सव में हिस्सा लेने का आग्रह करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि पश्चिम बंगाल ऐसा राज्य है, जहां लोग अपनी धार्मिक पहचान के आधार पर नहीं बंटे हैं.

Bengal CM Mamata Banerjee

कोलकाता, 22 दिसंबर : सभी समुदायों के लोगों से क्रिसमस उत्सव में हिस्सा लेने का आग्रह करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि पश्चिम बंगाल ऐसा राज्य है, जहां लोग अपनी धार्मिक पहचान के आधार पर नहीं बंटे हैं.

यहां पार्क स्ट्रीट में कोलकाता क्रिसमस उत्सव का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बंगाल एक ऐसा स्थान होना चाहिए, जहां लोग विभिन्न धर्मों का पालन करने के साथ विभिन्न त्योहारों के दौरान जश्न मनाने के लिए एक साथ आएं. बनर्जी ने कहा, ‘‘बंगाल में हम लोगों को बांटते नहीं, बल्कि जोड़ते हैं. हर साल की तरह पूरे राज्य में झाड़ग्राम से लेकर बंडेल तक हर जिले में क्रिसमस मनाया जाएगा.’’ यह भी पढ़ें : Maharashtra-Karnataka Border Dispute: कर्नाटक के CM बोले- महाराष्ट्र के विपक्ष के नेता मानसिक संतुलन खो चुके हैं

उन्होंने कहा, ‘‘आएं बंगाल को एक ऐसी जगह बनाएं, जहां लोग विभिन्न धर्मों का पालन करते हुए अपने त्योहार एक साथ मनाएं.’’ ममता की पार्टी भाजपा पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाती रही है. बनर्जी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए, पश्चिम बंगाल भाजपा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस राज्य में सांप्रदायिक राजनीति लेकर आई है.

Share Now

\