हम प्रधानमंत्री मोदी से सवाल कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने प्रज्वल के लिए वोट मांगा था: शिवकुमार
Karnataka Deputy CM D.K. Shivakumar | Credit- X

कलबुर्गी(कर्नाटक), 2 मई : कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी.के.शिवकुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि जनता दल सेक्युलर के सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े कथित सेक्स स्कैंडल को लेकर कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल पूछ रही है क्योंकि उन्होंने लोकसभा चुनाव में उनके (प्रज्वल) के लिए प्रचार किया था. जद(एस) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष एच.डी.कुमारस्वामी ने हाल में ही पूछा था कि कांग्रेस क्यों मामले में प्रधानमंत्री से सवाल कर रही है. इस बारे में संवाददाताओं द्वारा पूछे गए सवाल पर शिवकुमार ने उक्त टिप्पणी की.

पूर्व प्रधानमंत्री एवं जद (एस) के शीर्षस्थ नेता एच. डी. देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना महिलाओं का यौन शोषण करने के आरोपों का सामना कर रहे हैं. हासन लोकसभा सीट से प्रज्वल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी हैं जहां पर 26 अप्रैल को मतदान हुआ था. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं जनता दल सेक्युलर (जदएस) का पिछले साल सितंबर में गठबंधन हुआ था. शिवकुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने आरोपी प्रज्वल रेवन्ना के लिए प्रचार किया. वह राजग के उम्मीदवार हैं, इसलिए हम उनसे सवाल कर रहे हैं.’’ यह भी पढ़ें : जरूरी नहीं कि ‘जाओ फांसी लगा लो’ कहना भर आत्महत्या के लिए उकसाना हो: कर्नाटक उच्च न्यायालय

हासन से सांसद 33 वर्षीय प्रज्वल से कथित रूप से जुड़े कई अश्लील वीडियो एवं तस्वीर हाल के दिनों में वायरल हुए हैं. एक सवाल के जवाब में कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष शिवकुमार ने कहा कि भाजपा का एक भी नेता प्रज्वल मुद्दे पर पीड़िताओं के पक्ष में बात नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं, देवेगौड़ा और कुमारस्वामी को पीड़िताओं के घर जाकर संवेदना व्यक्त करनी चाहिए. शिवकुमार ने कहा, ‘‘जब वे कहते हैं कि उनके मन में महिलाओं के प्रति सम्मान हैं और जब पार्टी कार्यकर्ताओं (पीड़िताओं) की तस्वीर हैं तो उन्हें उनसे जाकर मिलना चाहिए. वे उनसे क्यों मुलाकात नहीं कर रहे हैं? ’’