वेतन में कटौती के लिये मानसिक रूप से तैयार हैं हम : अजहर अली

पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान अजहर अली ने शनिवार को कहा कि अगर कोरोना वायरस महामारी के कुछ महीनों तक बरकरार रहने से स्वास्थ्य संकट पैदा होता है तो केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी वेतन में कटौती के लिये मानसिक रूप से तैयार हैं.

अजहर अली ( Photo Credit: PTI)

कराची: पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान अजहर अली ने शनिवार को कहा कि अगर कोरोना वायरस महामारी के कुछ महीनों तक बरकरार रहने से स्वास्थ्य संकट पैदा होता है तो केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी वेतन में कटौती के लिये मानसिक रूप से तैयार हैं. मीडिया से वीडियो के जरिये बात करते हुए अजहर ने कहा कि वह और उनके साथी इस बात से वाकिफ हैं कि कोविड-19 के कारण हालात आदर्श नहीं हैं.

अजहर ने कहा, ‘‘किसी भी देश के लिये यह अच्छी स्थिति नहीं है और हम जानते हैं कि अगर यह लॉकडाउन के हालात कुछ महीनों तक जारी रहता हैं तो बोर्ड हमें पुराने या नये केंद्रीय अनुबंध में कटौती के लिये पूछ सकता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर ऐसे हालात पैदा होते हैं और हमसे कटौती के बारे में पूछा जाता है तो हम इसके लिये मानसिक रूप से तैयार हैं। हम बोर्ड के साथ बैठकर सही फैसला करेंगे.’’

यह भी पढ़ें- PCB की सरफराज अहमद अहमद पर गिरी गाज, अजहर अली को टेस्ट और बाबर आजम को मिली T20 की कमान

अजहर ने यह भी कहा कि क्रिकेट खेलने वाले देश और खिलाड़ी महीनों तक घर पर नहीं बैठ सकते.

देश के लिये 78 टेस्ट खेल चुके इस अनुभवी खिलाड़ी ने कहा, ‘‘हां, अगर परिस्थितियां यही रहती हैं तो किसी चरण पर खाली स्टेडियम में खेलने के विकल्प पर भी चर्चा की जा सकती है लेकिन ऐसा तभी होगा जब सभी शेयरधारकों के लिये अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य और रोकथाम संबंधित उचित कदम उठाये जायेंगे.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\