भुवनेश्वर, 11 अगस्त ओडिशा में सप्ताहांत के आसपास एक और संभावित निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
हालांकि, राज्य में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है।
मंगलवार को कईं जिलों में मूसलाधार बारिश के कारण कई गांवों और निचले इलाकों में बाढ़ आ गई। राज्य में सड़क संपर्क बाधित हो गया और उफनती नदियों पर बने कुछ पुल ढह गए।
भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि चार उत्तरी तटीय जिलों में मानसून 'ट्रफ' और पश्चिम बंगाल के पश्चिमी हिस्सों में एक चक्रवाती परिसंचरण के कारण भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई।
एक बुलेटिन के अनुसार, जाजपुर में 24 घंटे के दौरान सुबह साढ़े आठ बजे तक 150 मिमी भारी बारिश दर्ज की गयी। सुकरौली में 89 मिमी भारी बारिश और जिला मुख्यालय बारीपदा में 69 मिमी बारिश दर्ज की गयी।
बालासोर के खैरा में 79 मिमी और क्योंझर के घासीपुरा में 78 मिमी बारिश हुई। भुवनेश्वर, कटक और कई जिलों में मध्यम बारिश हुई।
मौसम विभाग ने शुक्रवार को खुर्दा, कटक, पुरी, संबलपुर, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, अंगुल, ढेंकनाल और बारगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को कटक, ढेंकनाल, जाजपुर, कंधमाल, कालाहांडी और रायगढ़ सहित कई जिलों में बहुत भारी बारिश के लिए नारंगी चेतावनी जारी की है।
विभाग ने मछुआरों को शुक्रवार तक पश्चिम बंगाल की खाड़ी के गहरे समुद्र क्षेत्र में और शनिवार-सोमवार तक तट से दूर नहीं जाने की सलाह दी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)