जयपुर, 12 अगस्त राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी हिस्सों के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम और कहीं कहीं पर भारी से अति भारी बारिश हुई। इस दौरान सर्वाधिक बारिश झालावाड़ के अकलेरा में 131 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान अलवर, जयपुर, झुंझुनूं, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, चूरू, जैसलमेर और नागौर में मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। जोधपुर और बीकानेर में मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना जताई गई है।
विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह साढे आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में झालावाड़ के अकलेरा में 13 सेंटीमीटर, कोटा के मंडाना में 12 सेंटीमीटर, चित्तौड़गढ़ के भैंसरोडगढ़ में 11 सेंटीमीटर, भीलवाड़ा के बिजोलिया में 11 सेंटीमीटर, झालावाड़ के मनोहर थानाक्षेत्र में 10 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सुबह से शाम साढ़े पांच बजे तक कोटा में 63.4 मिलीमीटर (मिमी), चित्तौड़गढ़ में 12.5 मिमी, वनस्थली में 10 मिमी, डबोक में 12.8 मिमी, टोंक में 17 मिमी, बांरा के अंता में 10.5 मिमी, सिरोही में 8.5 मिमी, बाडमेर-अजमेर में 2.7-2.7 मिमी, सीकर में दो मिमी, जालौर में 3 मिमी, करौली में 3.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।
जयपुर मौसम केन्द्र के प्रभ>