Uttar Pradesh: गाजियाबाद में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद वांछित गैंगस्टर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने लोनी में शनिवार को मुठभेड़ के बाद एक वांछित गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

गाजियाबाद, 17 जुलाई : उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने लोनी में शनिवार को मुठभेड़ के बाद एक वांछित गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. लोनी के मुस्तफाबाद इलाके के यूनुस उर्फ गंगा को पुलिस चौकी पर जब रोका गया तो उसने मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागने की कोशिश की.

अधिकारियों के अनुसार, जब यूनुस का पीछा किया गया तो उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी फायरिंग में यूनुस घायल हो गया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. यह भी पढ़ें : Fatehpur: महिला ने व्यक्ति के खिलाफ नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया

पुलिस ने कहा कि वह गैंगस्टर अधिनियम के तहत वांछित था. उन्होंने बताया कि उसकी मोटरसाइकिल चोरी की थी और उसके पास से कुछ हथियार और गोला-बारूद बरामद किये गए हैं.

Share Now

\