वीसैट सीयूजी लाइसेंस के लिए शुरुआती बैक गारंटी मे कटौती पर विचार कर रहा है ट्राई

नयी दिल्ली, 10 अप्रैल भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने खुद के इस्तेमाल के लिए वीसैट क्लाज्ड यूजर ग्रुप (सीयूजी) लाइसेंस के लिए शुरुआती बैंक गारंटी को आधा कर 15 लाख रुपये करने की सिफारिश की है। इसके अलावा नियामक ने आवेदकों की जरूरतों पूरा करने के लिए एकल खिड़की प्रणाली का भी सुझाव दिया है।

निजी इस्तेमाल के लिये वीसैट सीयूजी लाइसेंस के लिए हस्ताक्षर से पहले कंपनियों को बैंक गारंटी देनी होती है।

ट्राई ने सुझाव दिया है कि रॉयल्टी शुल्क सिर्फ दी गई फ्रीक्वेंसी तक सीमित रहना चाहिए।

नियामक ने कह कि अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क लेना उचित नहीं है।

ट्राई ने वीसैट सीयूजी नीतिगत मुद्दों पर अपनी सिफारिशें जुलाई, 2017 में भेजी थीं। दूरसंचार विभाग से इस पर प्रतिक्रिया मिलने के बाद ट्राई ने नई सिफारिशें और स्पष्टीकरण दिया है।

अजय

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)