नोएडा, 11 मई: उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण और अंतिम चरण में बृहस्पतिवार को जनपद गौतमबुद्ध नगर की एक नगर पालिका परिषद और चार नगर पंचायतों के चुनाव के लिए सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया. अनेक मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतारें लगी देखी गयीं. यह भी पढ़ें: Odisha: झारसुगुडा विधानसभा उपचुनाव में दोपहर एक बजे तक 41.26 प्रतिशत मतदान
गर्मी के चलते लोग सुबह-सुबह मतदान करने को लेकर ज्यादा उत्सुक दिखे. अधिकारियों के अनुसार सभी मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। इस चुनाव मे करीब 1 लाख 54 हजार 806 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे. चुनाव में कुल 272 प्रत्याशी मैदान में हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि मतदान मतपत्र से हो रहा है. उन्होंने बताया कि सुबह सात बजे सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरू हो गया. उन्होंने बताया कि नगर पालिका दादरी, नगर पंचायत दनकौर, जेवर, बिलासपुर और जहांगीरपुर के लिए मतदान हो रहा है.
वर्मा के अनुसार नगर पंचायत रबूपुरा के चेयरमैन और सभी सभासदों का पूर्व में ही निर्विरोध चुनाव हो चुका है. पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बताया कि निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए करीब 3 हजार पुलिसकर्मी विभिन्न मतदान केंद्रों पर तैनात किए गए हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)