बेंगलुरु,28अक्टूबर: कर्नाटक में विधान परिषद की चार सीटों के लिए बुधवार सुबह मतदान प्रारंभ हो गया. कर्नाटक की दक्षिण-पूर्व ग्रेजुएट्स, कर्नाटक पश्चिम ग्रेजुएट्स (graduates),कर्नाटक उत्तर-पूर्व टीचर्स और बेंगलुरु टीचर्स निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान हो रहा है. ये सीटें पदस्थ लोगों के सेवानिवृत्त हो जाने से रिक्त हुई हैं. मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक चलेगा. मतगणना दो नवंबर को होगी. चारों निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2.35 लाख मतदाता हैं. मतदान केन्द्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
मतदान केन्द्रों और आस पास के इलाकों में धारा 144 लागू की गई है. चुनाव आयोग ने चुनाव अधिकारियों को मास्क लगाना और सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़े: LAHDC-Leh Election Results 2020: लेह हिल काउंसिल चुनाव में BJP का लहराया परचम, 26 सीटों में 15 पर मिली जीत.
मतदान केन्द्रों के आस पास चिकित्सकीय दलों को तैनात किया गया है. गौरतलब है कि भाजपा (BJP) के लिए इन चुनावों को अहम माना जा रहा है क्योंकि जरूरी विधेयकों को पारित कराने के लिए उसके पास विधान परिषद में बहुमत नहीं हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)