जरुरी जानकारी | फॉक्सवैगन के कर्मचारियों की वेतन कटौती, संयंत्र बंद करने के विरोध में दो घंटे की हड़ताल

वेतन कटौती और कारखाने बंद करने के खिलाफ यह हड़ताल की गई। हालांकि कंपनी का कहना है कि यूरोपीय मोटर वाहन बाजार में मंदी से निपटने के लिए ये आवश्यक था।

जर्मनी में वेतन को लेकर अपनी बात रखने के लिए कर्मचारियों के लिए प्रबंधन को आगाह करने के लिए इस प्रकार की हड़तालें आम हैं।

कंपनी जर्मनी के 1,20,000 कर्मचारियों के वेतन में 10 प्रतिशत की कटौती की मांग कर रही है। साथ ही उसका कहना है कि वह उन कारखानों की क्षमता में कटौती करने से नहीं बच सकती जिनकी अब जरूरत नहीं है।

दूसरी ओर, कर्मचारी प्रतिनिधियों का कहना है कि कंपनी ने अपने जर्मनी के तीन संयंत्रों को बंद करने का प्रस्ताव दिया है।

लोअर सैक्सोनी में आईजी मेटल औद्योगिक संघ के क्षेत्रीय नेता थोरस्टेन ग्रोगर ने कहा कि कंपनी हड़तालों को ‘अनदेखा’ नहीं कर पाएगी।

उन्होंने ‘‘ यदि जरूरत हुई तो इसे फॉक्सवैगन के इतिहास का सबसे बड़ा संघर्ष बनाया जाएगा।’’

दोनों पक्षों के बीच अगली वार्ता नौ दिसंबर को निर्धारित है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)