वोडा-आईडिया ने 5G परिक्षण में चार गीगाबिट प्रति सेकंड की इंटरनेट गति हासिल की
वोडाफोन आईडिया लिमिटेड (Photo Credits: Twitter)

पुणे, 26 नवंबर: दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आईडिया लिमिटेड (Vodafone Idea Limited) (वीआईएल) ने अपने 5जी इंटरनेट परीक्षणों के दौरान लगभग चार गीगाबिट प्रति सेकंड (जीबीपीएस) की इंटरनेट गति हासिल की है. माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने प्रोफाइल पेजों पर एक नया सर्च बटन जोड़ा

कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि यह गति 26 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बैंड में हासिल की गई है जिसे भविष्य की नीलामी में बिक्री के लिए रखे जाने का प्रस्ताव है.वीआईएल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी जगबीर सिंह ने कहा, "हम परीक्षण के दौरान मिलीमीटर बैंड में 4.2 जीबीपीएस की गति हासिल करने में सफल रहे हैं. "

उन्होंने कहा कि सरकार ने 5जी के परीक्षण को छह महीने तक के लिए बढ़ा दिया है और यह अगले वर्ष मई या तब तक चलेगा या जब तक स्पेक्ट्रम नीलामी का नतीजा नहीं आता.मुख्य नियामकीय और कॉर्पोरेट अधिकारी पी बालाजी ने कहा कि परीक्षण मई तक बढ़ा दिया गया है लेकिन सरकार ने अभी तक स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए कोई समयसीमा नहीं बताई है.वीआईएल गांधीनगर में नोकिया और पुणे में एरिक्सन के साथ 5जी इंटरनेट परीक्षण कर रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)