देश की खबरें | भारत के विष्णु ने आनलाइन निशानेबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारत के विष्णु शिवराज पंडियन ने रविवार को प्रेसिडेंट आफ इंडोनेशिया ओपन निशानेबाजी टूर्नामेंट की ‘चैंपियन्स आफ चैंपियन्स’ आनलाइन प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता।
नयी दिल्ली, 29 नवंबर भारत के विष्णु शिवराज पंडियन ने रविवार को प्रेसिडेंट आफ इंडोनेशिया ओपन निशानेबाजी टूर्नामेंट की ‘चैंपियन्स आफ चैंपियन्स’ आनलाइन प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता।
विष्णु को इस प्रदर्शन के लिए 500 डॉलर की इनामी राशि मिली।
विष्णु पहले 10 शॉट के बाद पांचवें स्थान पर चल रहे थे लेकिन इसके बाद वापसी करते हुए 14 वें और 16वें शॉट के बाद बढ़त बनाने में सफल रहे।
जास्मिन, क्युम और विष्णु के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन भारतीय खिलाड़ी अपने अंतिम दो शॉट में 10.3 और 10.4 अंक के साथ 22वें शॉट के बाद बाहर हो गया।
यह भी पढ़े | COVID-19: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5544 नए केस, 85 रोगियों की मौत.
विष्णु इस 4,500 डॉलर इनामी प्रतियोगिता के ‘चैंपियन्स आफ चैंपियन्स’ वर्ग में क्वालीफाई करने वाले एकमात्र भारतीय थे। उन्होंने गुरुवार को पुरुष 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन में 629.7 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया था।
जास्मिन ने 249.8 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि क्युम उनसे 0.1 अंक पीछे रहे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)