नयी दिल्ली: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शनिवार को सोशल मीडिया पर छा रही उन खबरों का खंडन किया जिसमें दावा किया कि उन्हें इंस्टाग्राम के जरिये प्रत्येक प्रायोजित पोस्ट के लिए 11.4 करोड़ रुपये की अकल्पनीय कमाई हुई. इंस्टाग्राम के ‘शेड्यूलिंग टूल होपर एचक्यू’ में टैग ‘इंस्टग्राम रिच लिस्ट 2023’ की खबर के अनुसार कोहली की मेटा मंच पर प्रत्येक पोस्ट की कमाई 11 करोड़ रूपये से ऊपर की है जिसे पूर्व भारतीय कप्तान ने ‘गलत ठहराया’.
कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘मैंने जीवन में जो कुछ हासिल किया है, उसके प्रति आभारी और शुक्रगुजार हूं लेकिन सोशल मीडिया से मेरी कमाई की जो खबर इतनी छायी हुई है, वह सच नहीं है.’’ Hardik Pandya In T20I: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में अब तक एक भी टी20 सीरीज नहीं गवांई हैं टीम इंडिया, यहां देखें दिलचस्प आंकड़े
कोहली के साथ बालीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा का नाम भी ‘होपर सूची’ में है, जिसमें फुटबॉल सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो (प्रत्येक पोस्ट करीब 26 करोड़ रुपये) और लियोनल मेस्सी (प्रत्येक पोस्ट करीब 21 करोड़ रूपये) शीर्ष पर हैं.
कोहली के इंस्टाग्राम पर 256 मिलियन (25.6 करोड़) फॉलोअर्स हैं और वह सूची में 14वें और चोपड़ा 29वें स्थान पर हैं. कोहली को इससे पहले 2019 और 2021 में इस ‘इंस्टा रिच सूची’ में शामिल किया गया था. वह 2021 में 23वें स्थान पर थे जबकि इससे दो साल पहले कोहली के हैंडल को वर्ष का सर्वाधिक व्यस्त खाता यानी ‘मोस्ट एंगेज्ड अकाउंट ऑफ द ईयर’ माना गया था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)