बरेली, 14 जुलाई: बरेली में बृहस्पतिवार को सावन के पहले दिन कथित तौर पर बिरयानी की दुकान बंद कराने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान कथित रूप से गोली चलने और चाकूबाजी में चार लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत तमाम आला अफसर मौके पर पहुंच गए.
जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि नगर निगम की टीम प्रेमनगर क्षेत्र में शिकायत के बाद एक अस्पताल के पास बिरयानी की एक दुकान के संचालकों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाने गई थी.
दुकान संचालक नवाब अली का आरोप है कि टीम अतिक्रमण हटा रही थी, तभी भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चे के महानगर अध्यक्ष अंकित भाटिया अपने कई साथियों को लेकर मौके पर पहुंच गए. दुकानदार ने भी अपने साथियों को बुला लिया. इस पर विवाद बढ़ गया और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए.
द्विवेदी ने बताया कि इस दौरान हुए संघर्ष में भाटिया समेत दोनों पक्षों के कुछ लोग घायल हुए हैं. एक पक्ष के चार लोग निजी अस्पताल में भर्ती हैं. मामला दो संप्रदायों से जुड़ा होने के चलते मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
सूत्रों के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच चाकूबाजी हुई और गोली भी चली. बिरयानी की दुकान के संचालक नवाब अली ने दावा किया कि उसके कंधे और पेट पर चाकू लगा है और उसके एक कर्मचारी को गोली लगी है. हालांकि, प्रशासन इसकी पुष्टि नहीं की है. बहरहाल, भाजपा नेता भाटिया ने इस सिलसिले में थाने में शिकायत की है, जबकि दूसरे पक्ष की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं दी गयी है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)