जम्मू-कश्मीर: कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन

पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गांवों और अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी कर संघर्षविराम समझौते का एक बार फिर उल्लंघन किया. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि शनिवार को रात करीब 10 बजे हीरानगर सेक्टर के पंसार सीमा चौकी इलाके में सीमा पार से गोलीबारी शुरू हुई, जिसका सीमा सुरक्षा बल ने मुंहतोड़ जवाब दिया.

सेना के जवान (Phtoto Credits: Twitter)

जम्मू, 13 दिसंबर: पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (International Border) के पास गांवों और अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी कर संघर्षविराम समझौते का एक बार फिर उल्लंघन किया. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि शनिवार को रात करीब 10 बजे हीरानगर सेक्टर के पंसार सीमा चौकी इलाके में सीमा पार से गोलीबारी शुरू हुई, जिसका सीमा सुरक्षा बल ने मुंहतोड़ जवाब दिया.

यह भी पढ़ें: Maharashtra NEET Second Selection List 2020 to be Released Today: एनईईटी की दूसरी सिलेक्शन लिस्ट आज होगी घोषित, आधिकारिक वेबसाइट mahacet.org.पर ऐसे करें चेक 

उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी रविवार तड़के पौने चार बजे तक जारी रही, जिसके कारण सीमावर्ती इलाकों में रह रहे लोगों को भूमिगत बंकरों में रात काटनी पड़ी.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आंतकवादियों के बीच में मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी के कारण भारतीय पक्ष में किसी के प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है.

Share Now

\