पश्चिम बंगाल के कुछ BJP सांसदों के टीएमसी में जाने की अटकलों को कैलाश विजयवर्गीय ने किया खारिज
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Photo Credit-PTI)

इंदौर/मध्यप्रदेश, 3 अगस्त: पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनावों से पहले इस सूबे के कुछ भाजपा सांसदों के पाला बदल कर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) में जाने की अटकलों से जुड़ी खबरों को भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने भ्रामक और शरारतपूर्ण करार देते हुए सोमवार को खारिज किया. उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य में सभी भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद पार्टी के साथ हैं.

विजयवर्गीय, भाजपा संगठन में पश्चिम बंगाल के प्रभारी हैं. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, "पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार से प्रभावित होकर कुछ पत्रकार यह भ्रम फैला रहे हैं कि भाजपा के कुछ सांसद टीएमसी में जाने वाले हैं. इस बारे में सामने आयीं खबरें भ्रामक और शरारतपूर्ण हैं."

यह भी पढ़ें: तृणमूल कांग्रेस ने BJP को घेरने के लिए सोशल मीडिया पर शुरू किया ‘शोजा बांग्लाए बोलची’ अभियान

उन्होंने कहा, "पश्चिम बंगाल के सारे बीजेपी सांसद पार्टी के साथ हैं और वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के विकास में लगे हैं." गौरतलब है कि भाजपा ने वर्ष 2019 के पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान पश्चिम बंगाल में 42 में 18 सीटें जीती थीं. ममता बनर्जी की अगुवाई वाली टीएमसी के शासित इस सूबे में वर्ष 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं और इससे पहले सियासी पाला-बदल का दौर शुरू हो गया है.

उत्तरी बंगाल के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक बिप्लब मित्रा ने अपने छोटे भाई तथा समर्थकों के साथ भाजपा का दामन छोड़ टीएमसी में हाल ही में "घर वापसी" की है. दक्षिण दिनाजपुर जिले की हरिरामपुर सीट से तृणमूल कांग्रेस के विधायक रहे मित्रा पिछले साल जून में भाजपा में शामिल हुए थे. उन्होंने दिल्ली में विजयवर्गीय की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)