Kailash Vijayvargiya's Controversial Remark: एमपी के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का विवादित बयान, बोले- कम कपड़े वाली लड़कियां मुझे पसंद नहीं; VIDEO
(Phot Credits TV9 Bharat)

Kailash Vijayvargiya's Controversial Remark:  हाल ही में करनाल सोफिया को लेकर मंत्री विजय शाह के बयान पर मचा विवाद अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री  कैलाश विजयवर्गीय के एक नए बयान ने सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया है. इंदौर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विजयवर्गीय ने महिलाओं के पहनावे पर टिप्पणी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

 लड़कियों को अच्छे कपड़े पहनने की दी नसीहत

उन्होंने कहा, "एक पाश्चात्य कहावत है, जो अच्छी नहीं है. विदेशों में कम कपड़े पहनने वाली लड़की को सुंदर माना जाता है, लेकिन हमारे यहां अच्छे कपड़े, श्रृंगार और गहने पहनने वाली लड़की को सुंदर माना जाता है. " उन्होंने आगे कहा, "विदेशों में यह भी कहते हैं कि जैसे कम कपड़े पहनने वाली लड़की सुंदर होती है, वैसे ही कम बोलने वाला नेता भी अच्छा होता है. मैं इस कहावत को नहीं मानता. मेरे लिए महिलाएं देवी का स्वरूप हैं, उन्हें अच्छे कपड़े पहनने चाहिए.

 कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का विवादित बयान

कम कपड़े पहनने वाली लड़कियां अच्छी नहीं लगतीं

हालांकि, अपने बयान के अंत में उन्होंने विवादास्पद टिप्पणी करते हुए कहा, "मुझे कम कपड़े पहनने वाली लड़कियां अच्छी नहीं लगतीं. जब बच्चियां सेल्फी लेने आती हैं, तो मैं कहता हूं, बेटा, पहले अच्छे कपड़े पहनकर आना, फिर सेल्फी लेंगे।" यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लेकर बहस छिड़ गई है. कुछ लोग इसे उनकी व्यक्तिगत राय मान रहे हैं, जबकि अन्य इसे महिलाओं के प्रति अपमानजनक और रूढ़िवादी सोच का प्रतीक बता रहे हैं.

बयान को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा

इस बयान ने विपक्षी दलों को भी सरकार पर हमला बोलने का मौका दे दिया है. कांग्रेस और अन्य संगठनों ने विजयवर्गीय के बयान की निंदा की है और इसे महिलाओं की स्वतंत्रता पर हमला बताया है.  दूसरी ओर, बीजेपी ने इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है.  यह बयान मध्य प्रदेश की सियासत में एक नया विवाद खड़ा करने की संभावना रखता है.