तिरुवनंतपुरम, 25 अप्रैल केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को मीडिया घरानों से पत्रकारों को नौकरी से नहीं निकालने और वेतन में कटौती न करने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार राज्य के पत्रकारों की जांच के लिये जरूरी कदम उठाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे कोरोना वायरस की चपेट में नहीं आये।
उन्होंने कहा कि इस महामारी का मीडिया सेक्टर पर बहुत बुरा असर पड़ा है और कई समाचार पत्रों को अपने पृष्ठों की संख्या तक कम करनी पड़ी है।
विजयन ने कहा, ''पत्रकार बहुत अधिक प्रभावित लोगों में से एक हैं। बाहर निकलकर काम कर रहे पत्रकारों को भी खतरा है। हमें अन्य राज्यों में कोरोना वायरस से प्रभावित संवाददाताओं के बारे में पता चला है। सरकार जांच कर यह सुनिश्चित करना चाहती है कि पत्रकार इस महामारी की चपेट में नहीं आएं।''
उन्होंने कहा कि सामाजिक या सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होने के कारण वाणिज्यिक गतिविधियां कम हो गई हैं, जिससे समाचार पत्रों को इन दिनों विज्ञापन नहीं मिल रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, ''मैं मीडिया घरानों से अपील करता हूं कि वे इस महामारी के दौरान न तो पत्रकारों को नौकरी से निकालें और न ही उनके वेतन में कटौती करें। पत्रकार स्वास्थ्यकर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। इस महामारी के दौरान खतरे के बावजूद पत्रकार बाहर निकलकर काम कर रहे हैं, जोकि सराहनीय है। ''
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने जन संपर्क विभाग को विभिन्न मीडिया घरानों का बकाया जारी करने का निर्देश दिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)













QuickLY