Uttar Pradesh: उल्टा तिरंगा फहराए जाने का वीडियो हुआ वायरल, जिलाधिकारी ने दी सफाई
इस बारे में पूछे जाने पर औरैया के जिलाधकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया, ‘‘हम ध्वजारोहण का अभ्यास कर रहे थे. उस समय भूलवश तिरंगा उल्टा लग गया था. यह सुबह करीब पौने आठ बजे की घटना है जबकि बाद में ध्वज को सीधा करके आठ बजे आधिकारिक रूप से ध्वजारोहण किया गया.
लखनऊ: आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के औरैया जनपद के जिलाधिकारी द्वारा उल्टा तिरंगा फहराए जाने का कथित वीडियो (Video) और तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गईं हैं. सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह (Surya Pratap Singh) द्वारा रीट्वीट किए गए ध्वजारोहण के एक वीडियो में उल्टा तिरंगा फहराए जाने और लोगों को राष्ट्रगान गाते तथा एक व्यक्ति को पुष्प वर्षा करते देखा जा सकता है. Independence Day 2021: दिल्ली के जी.बी रोड इलाके में सेक्स वर्कर्स ने मनाया 75वां स्वतंत्रता दिवस
इस बारे में पूछे जाने पर औरैया के जिलाधकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया, ‘‘हम ध्वजारोहण का अभ्यास कर रहे थे. उस समय भूलवश तिरंगा उल्टा लग गया था. यह सुबह करीब पौने आठ बजे की घटना है जबकि बाद में ध्वज को सीधा करके आठ बजे आधिकारिक रूप से ध्वजारोहण किया गया. लेकिन स्थानीय मीडिया ने शुरुआत में हुई भूल की फोटो और वीडियो निकालकर उसे जानबूझकर सोशल मीडिया पर डाल दिया.’’
इस सवाल पर कि क्या ध्वजारोहण से पहले सभी जगह इसका ट्रायल लिया जाता है या फिर यह समय और स्थिति पर निर्भर करता है, जिलाधिकारी ने कहा, ‘‘मेरी गलती इतनी थी कि मैं खुद ही ट्रायल कर रहा था. अगर मेरी जगह कोई और व्यक्ति यह कर रहा होता तो इसे इतना बड़ा मुद्दा ना बनाया जाता. यह जानबूझकर की गई शरारत है और मैंने इस सिलसिले में स्पष्टीकरण मांगा है."