नयी दिल्ली, 6 नवंबर : सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक व्यक्ति को दिल्ली मेट्रो के प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर पटरी पर पेशाब करते देखा जा सकता है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया मंच पर कई लोगों का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया, जिन्होंने इसे स्तब्ध कर देने वाला बताया. दिल्ली मेट्रो स्टेशन के परिसर को स्वच्छता के लिए जाना जाता है और थूकने जैसे कृत्यों में संलिप्त व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया जाता है.
बिना तारीख वाला वीडियो कुछ दिन पहले ट्विटर पर एक व्यक्ति ने साझा किया और लिखा, ‘‘हो सकता है कि दिल्ली मेट्रो में यह पहली बार हुआ हो.’’ उसने दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) को भी अपने ट्वीट में टैग किया. दिल्ली मेट्रो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को कहा, ‘‘यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे परिसर और ट्रेन के अंदर सफाई और स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें. यात्रियों के उपयोग के लिए स्टेशन पर शौचालय की व्यवस्था है.’’ यह भी पढ़ें : PM मोदी ने कश्मीर से धारा 370 और 35A को उखाड़ फेंका, हिमाचल की रैली में गरजे अमित शाह
उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की कोई गतिविधि नजर आने पर यात्री निकटतम डीएमआरसी अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं या हमारे हेल्पलाइन नंबर 155370 या सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 155655 पर संपर्क कर सकते हैं, ताकि तत्काल कार्रवाई की जा सके.’’ वीडियो में, इसे (वीडियो) बना रहे व्यक्ति द्वारा यह कहते सुना जा सकता है, ‘‘तुम कहां पेशाब कर रहे हो? तुम क्या कर रहे हो?’’ इस पर उसने जवाब दिया, ‘‘हो गया, ज्यादा हो गया.’