दिल्ली: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 30 नवंबर को होने वाले 'शंघाई सहयोग संगठन' सम्मेलन की कर सकते हैं अध्यक्षता
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के शासनाध्यक्षों की परिषद की 30 नवंबर को आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर सकते हैं. भारत पहली बार एससीओ देशों के शासनाध्यक्षों की परिषद के सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है.
नयी दिल्ली, 28 नवंबर : उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (M. Venkaiah Naidu) शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के शासनाध्यक्षों की परिषद की 30 नवंबर को आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर सकते हैं. भारत पहली बार एससीओ देशों के शासनाध्यक्षों की परिषद के सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है. भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) वर्ष 2017 में एससीओ के स्थायी सदस्य बने थे. इनके अलावा रूस, चीन, कजाख्स्तान, किर्गीजिस्तान, तजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान इसके सदस्य हैं.
इसलिए ऐसा समझा जाता है कि नायडू सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिये जन आंदोलन का आह्वान किया और प्रौद्योगिकी व शैक्षणिक संस्थानों समेत सभी पक्षकारों से वांछित नतीजे हासिल करने में अग्रणी भूमिका निभाने को कहा.
यह भी पढ़ें : उपराष्ट्रपति नायडू ने डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिये जन आंदोलन का आह्वान किया
आदि शंकरा डिजिटल अकादमी का डिजिटल उद्घाटन करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि आज के ज्ञान समाज में सूचना मुख्य तत्व है और जिसके पास सूचना तक जल्द पहुंच है, उसे बढ़त है.