Veer Baal Diwas: गुरु गोबिंद सिंह के बेटों को श्रद्धांजलि देने के लिए 26 दिसंबर को मनाया जाएगा ‘वीर बाल दिवस’, PM मोदी ने किया ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को घोषणा की कि सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह (Guru Gobind Singh) के चारों बेटों को श्रद्धांजलि देने के लिए इस साल से 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ (Veer Baal Diwas) के रूप में मनाया जाएगा.

पीएम मोदी (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को घोषणा की कि सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह (Guru Gobind Singh) के चारों बेटों को श्रद्धांजलि देने के लिए इस साल से 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ (Veer Baal Diwas) के रूप में मनाया जाएगा. मोदी ने गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर यह घोषणा की. उन्होंने ट्वीट किया कि यह ‘साहिबजादों’ के साहस और न्याय स्थापना की उनकी कोशिश को उचित श्रद्धांजलि है. गुरु गोबिंद सिंह के चारों पुत्रों की मुगलों ने हत्या कर दी थी. Guru Gobind Singh Jayanti 2022 Wishes: गुरु गोबिंद सिंह जयंती पर ये हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, Quotes, GIF Greetings भेजकर दें शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘वीर बाल दिवस उसी दिन मनाया जाएगा, जब साहिबजादा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा फतेह सिंह जी ने दीवार में जिंदा चिनवा दिए जाने के बाद शहीदी प्राप्त की थी. इन दो महान हस्तियों ने धर्म के महान सिद्धांतों से विचलित होने के बजाय मौत को चुना.’’

उन्होंने कहा, ‘‘माता गुजरी, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और चार साहिबजादों की बहादुरी और आदर्शों ने लाखों लोगों को ताकत दी. उन्होंने कभी अन्याय के आगे सिर नहीं झुकाया. उन्होंने समावेशी और सौहार्दपूर्ण विश्व की कल्पना की. यह समय की मांग है कि और लोगों को उनके बारे में पता चले.’’

केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार सिख समुदाय तक पहुंच बनाने के लिए कई कदम उठा रही हैं. ऐसा माना जा रहा है कि तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को लागू किए जाने के बाद सिख समुदाय सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी से खफा हो गया था. प्रधानमंत्री ने इन कानूनों को निरस्त किए जाने की हाल में घोषणा की थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\