वरुण गांधी ने सरकारी विभागों में रोजगार से जुड़ा गैर सरकारी विधेयक लोकसभा में पेश किया

भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने शुक्रवार को लोकसभा में एक गैर सरकारी विधेयक पेश किया जिसमें केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और उपक्रमों में भारतीय नागरिकों को रोजगार प्रदान करने के उपायों की रूपरेखा तैयार करने का प्रावधान किया गया है.

बीजेपी नेता वरुण गांधी (Photo Credit : Twiiter)

नयी दिल्ली, पांच अगस्त : भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने शुक्रवार को लोकसभा में एक गैर सरकारी विधेयक पेश किया जिसमें केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और उपक्रमों में भारतीय नागरिकों को रोजगार प्रदान करने के उपायों की रूपरेखा तैयार करने का प्रावधान किया गया है. पिछले कुछ महीनों से बेरोजगारी और युवाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर मुखर आवाज उठाने वाले वरुण गांधी ने ‘भारतीय रोजगार संहिता, 2022’ पेश किया.

लोकसभा में शुक्रवार को अपराह्न 3:30 बजे से गैर सरकारी कामकाज होता है और आज वरुण गांधी के अलावा कई अन्य सांसदों ने अपने अपने गैर सरकारी विधेयक पेश किये. भाजपा के सीपी जोशी ने हिंदू धार्मिक उपासना स्थलों के 100 वर्ग मीटर के दायरे में पशुवध करने, मांसाहारी खाद्य सामाग्री बेचने और सेवन करने करने के प्रतिषेध के प्रावधान वाला गैर सरकारी विधेयक पेश किया. भाजपा के जगदंबिका पाल ने विधायी प्रस्तावों पर सार्वजनिक परामर्श के लिए राष्ट्रीय परामर्श आयोग गठित करने से जुड़ा गैर सरकारी विधेयक पेश किया. यह भी पढ़ें : संसदीय समिति ने पर्यटन नीति पर सात वर्षों से लंबित सरकारी ‘आश्वासन’ पर संज्ञान लिया

सत्तारूढ़ पार्टी के सुनील कुमार सिंह ने धर्म से संबंधित सामग्री के प्रकाशन और प्रसारण को प्रतिषेध करने संबंधी प्रस्ताव वाला विधेयक पेश किया. द्रमुक की टी सुमति ने स्तन कैंसर के बारे में जागरुकता फैलाने के उपाय वाला निजी विधेयक सदन में प्रस्तुत किया. तृणमूल कांग्रेस की अपरूपा पोद्दार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा के प्रावधान वाला गैर सरकारी विधेयक पेश किया.

Share Now

\