PM मोदी के वाराणसी दौरे से पहले गेरुआ रंग से रंगा गया मस्जिद, मुस्लिम समुदाय की आपत्ति के बाद फिर से किया जा रहा सफेद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के पूर्व काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते के भवनों को गेरुआ रंग में रंगे जाने के क्रम में बुलानाला स्थित एक मस्जिद को भी कथित तौर पर गेरुआ रंग में रंग दिया गया, जिसपर मुस्लिम समुदाय ने आपत्ति जताई, जिसके बाद अब मस्जिद को फिर से सफेद रंग में रंगा जा रहा है.
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के वाराणसी (Varanasi) दौरे के पूर्व काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते के भवनों को गेरुआ रंग में रंगे जाने के क्रम में बुलानाला स्थित एक मस्जिद को भी कथित तौर पर गेरुआ रंग में रंग दिया गया, जिसपर मुस्लिम समुदाय ने आपत्ति जताई, जिसके बाद अब मस्जिद को फिर से सफेद रंग में रंगा जा रहा है. UP: बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा- अयोध्या में होनी चाहिए अब विकास की बात
अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी के मोहम्मद एजाज इस्लाही ने बताया, ‘‘मस्जिद पहले सफेद रंग की थी, जिस पर केसरिया रंग पोत दिया गया. पुताई से पहले मस्जिद कमेटी से बात नहीं की गई.’’
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘साजिश के तहत मस्जिद का रंग रातों रात बदल दिया गया. इस पर काशी विश्वनाथ मंदिर कार्यालय में आपत्ति भी दर्ज कराई गई. जिलाधिकारी के समक्ष भी आपत्ति दर्ज कराने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो सकी.’’
इस्लाही ने बताया, ‘‘बाद में प्रशासन को यह बात समझ में आ गयी तो फिर से मस्जिद को सफेद रंग से पोता जा रहा है.’’
वहीं, वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के सचिव और काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने भवनों को रंगे जाने को लेकर कहा था कि एकरूपता दर्शाने के लिए विश्वनाथ मंदिर की ओर जाने वाला रास्ते के भवनों को एक रंग में रंगा जा रहा है. इलाके की ज्यादातर इमारतें बलुआ पत्थर से बनी हैं, जिसका रंग हल्का गुलाबी जैसा है. इसी थीम को लेकर क्षेत्र के भवनों को रंगा जा रहा है.