खेल की खबरें | गायब हुआ यूगांडा का भारोत्तोलक भारत की ट्रैक जैकेट पहने दिखा

तोक्यो, 22 जुलाई भारतीय अधिकारियों के दल में गुरूवार को तब हड़कंप मच गया जब यूगांडा का भारोत्तोलक जूलियस सेकिटोलेंको हवाई अड्डे पर भारत की ट्रैक जैकेट पहने हुए दिखायी दिया।

जूलियस ओलंपिक के पूर्व अभ्यास के दौरान भाग गये थे जिसके चार दिन बाद उन्हें उनके देश रवाना कर दिया गया।

एनटीवी चैनल ने यहां एक रिपोर्ट दिखायी जिसमें 20 साल के जूलियस नरीता हवाई अड्डे पर लाल रंग का ट्रैक टॉप पहने दिख रहे हैं और इसके पीछे ‘इंडिया’ लिखा है।

यह उसी तरह की किट लग रही है जो भारतीय खिलाड़ियों ने 2018 गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान पहनी थी।

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के महासचिव राजीव मेहता ने स्पष्ट किया कि यह ड्रेस तोक्यो ओलंपिक के लिये देश की आधिकारिक किट नहीं थी।

मेहता ने पीटीआई से कहा, ‘‘यह रंग तोक्यो ओलंपिक में भारत की राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का नहीं है। ’’

यूगांडा के दल प्रमुख ऐशा नासांगा को भी नहीं पता था कि जूलियस ने भारत की ट्रैक जैकेट कैसे पहनी हुई थी।

नासांगा ने कहा, ‘‘मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता है। वह 18 जून को अभ्यास के लिये जापान आया था, हो सकता है किसी ने उसे दी हो। हो सकता है यह पुरानी हो। ’’

जूलियस पुरूषों के 56 किग्रा वर्ग में खेलते हैं और वह यूगांडा की नौ सदस्यीय टीम का हिस्सा थे जो ओसाका प्रांत के इजुमिसानो में अभ्यास कर रही थी।

कोविड-19 जांच के लिये नहीं पहुंचने पर अधिकारियों और टीम के साथियों ने पिछले हफ्ते उनके गायब होने की सूचना दी थी।

खबरों के अनुसार जूलियस खेलों के लिये अपने क्वालीफिकेशन की पुष्टि से पहले ही जापान पहुंच गये थे।

पांच जुलाई को अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ ने सूचित किया कि उन्हें ओलंपिक का कोटा नहीं मिला है। वह अपने कमरे में यह नोट रखकर गायब हो गये थे कि वह अपने देश नहीं लौटना चाहते, लेकिन उन्हें ढूंढकर बुधवार को यूंगाडा वापस भेज दिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)