भरूच (गुजरात), 12 मई गुजरात के भरूच जिले में बुधवार को एक ट्रक से टक्कर के बाद एक वैन खड्ड में गिर गयी, जिससे चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गयी और 10 लोग घायल हो गए।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब फैक्टरी में काम करने वाले 15 श्रमिक एक वैन से नटरंग से राजपिपला जा रहे थे।
नटरंग थाने के उप निरीक्षक बी के पचानी ने बताया कि पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने वैन को टक्कर मार दी।
उन्होंने कहा, ‘‘फैक्टरी में काम करने वाले श्रमिकों का एक समूह कार्य खत्म होने के बाद वैन से घर लौट रहा था। वंदरवेली गांव के पास ट्रक ने वैन में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के कारण वैन खड्ड में गिर गयी।’’
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान चंद्रिका वसावा (23), सोनिका वसावा (22), प्रवीण वसावा (18), ज्योत्सना वसावा (18) और तीरस वसावा (22) के तौर पर हुई। सभी लोग भरूच जिले के निवासी थे।
अधिकारी ने बताया कि एक मामला दर्ज किया गया और अज्ञात ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)