वडोदरा, 12 जनवरी गुजरात के वडोदरा स्थित एक विश्वविद्यालय की छात्रा का पीछा करने और उसे धमकाने के आरोप में एक ‘एसोसिएट प्रोफेसर’ को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
सयाजीगंज पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि ‘द महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा’ (एमएसयू) में कार्यरत हिंदी के एसोसिएट प्रोफेसर मोहम्मद अजहर धेरिवाला ने कथित तौर पर छात्रा को परेशान किया और उसका करियर खत्म करने की धमकी दी।
उन्होंने बताया कि धेरिवाला इस विश्वविद्यालय में पिछले 23 साल से पढ़ा रहे थे और शनिवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस निरीक्षक जेड. एन. धसुरा ने बताया कि इससे पहले एक अन्य छात्रा ने धेरिवाला पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके बाद विश्वविद्यालय की महिला शिकायत निवारण प्रकोष्ठ (डब्ल्यूजीआरसी) की आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) की सिफारिश के आधार पर उन्हें निलंबित कर दिया गया था।
मास्टर ऑफ आर्ट्स (एमए)-द्वितीय वर्ष की छात्रा (शिकायतकर्ता) ने आरोप लगाया कि धेरिवाला चार जनवरी की दोपहर को उसके पास आया और उसे अपने घर चलने के लिए कहा।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि जब उसने घर चलने से इनकार कर दिया तो धेरिवाला ने कथित तौर पर उसका करियर खत्म करने की धमकी दी और यहां तक कि छात्रा के घर तक उसका पीछा भी किया।
पुलिस अधीक्षक धसुरा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 78 (पीछा करना), 352 (शांति भंग करने के लिए जानबूझकर किसी का अपमान करना) और 351(2) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)