ट्रकों के पीछे लिखवाये जा रहे हैं दिलचस्प अंदाज में टीकाकरण के संदेश

टीका लगवाओगे तो बार-बार मिलेंगे, लापरवाही करोगे तो हरिद्वार में मिलेंगे, ..... देखो मगर प्यार से, कोरोना डरता है वैक्सीन की मार से.... बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला, अच्छा होता है, वैक्सीन लगवाने वाला.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: pxhere)

भोपाल, तीन जून: टीका लगवाओगे तो बार-बार मिलेंगे, लापरवाही करोगे तो हरिद्वार में मिलेंगे, ..... देखो मगर प्यार से, कोरोना डरता है वैक्सीन की मार से.... बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला, अच्छा होता है, वैक्सीन लगवाने वाला. कोरोना महामारी से बचने और टीकाकरण करवाने के लिए लोगों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) द्वारा इस तरह के संदेश ट्रकों और अन्य वाहनों के पीछे लिखवाये जा रहे हैं.

विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के तहत भारत के निकाय राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी संचार परिषद (एनसीएसटीसी) के सहयोग से भोपाल की सर्च एंड रिसर्च डवलपेंट सोसायटी लोगों में जागरूकता लाने के लिए ट्रकों के पीछे ’कोरोना शायरी और संदेश लिखने का यह अनूठा अभियान चला रही है.

यह भी पढ़ें- Doctors on Strike: भोपाल के गांधी चिकित्सा महाविद्यालय में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी

सोसायटी की अध्यक्ष डॉ मोनिक जैन ने पीटीआई को बताया कि जिला प्रशासन भोपाल के सहयोग से बृहस्पतिवार को भोपाल के भोजपुर बाईपास मार्ग पर 50 से अधिक ट्रक, टेंपो, बस, ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित अन्य वाहनों पर कोरोना जागरूकता संदेश और शेर लिखे गए. साथ ही स्टीकर, पोस्टर और बैनर लगाए गए. वाहनों के चालकों ने खुशी-खुशी कोरोना शायरियां अपने वाहनों पर लिखवाईं.

Share Now

\