तपोवन (उत्तराखंड)/ नयी दिल्ली, 18 फरवरी : उत्तराखंड (Uttarakhand) में एनटीपीसी की बाढ़ प्रभावित तपोवन सुरंग में भरे पानी को बचावकर्मियों ने बाहर निकाला. सात फरवरी को ग्लेशियर (Glacier) टूटने से आई आपदा के बाद से यहां फंसे लोगों को निकालने के लिए राहत एवं बचाव कार्य जारी है, लेकिन सुरंग में पानी इकट्ठा होने से इसमें बाधा उत्पन्न हो रही है.
वहीं, आईटीबीपी और डीआरडीओ की संयुक्त टीम बुधवार को उत्तराखंड के चमोली जिले में एक ऊंचाई वाली कृत्रिम झील पर पहुंची, जिसके हाल ही में आई बाढ़ के बाद बन जाने की आशंका है. यह भी पढ़ें : Uttarakhand: उत्तराखंड की बीजेपी सरकार का महिलाओं को बड़ा तोहफा, पति की पैतृक संपत्ति में पत्नी होगी सह-खातेदार
एनडीआरएफ के कमांडेंट पीके तिवारी ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि सुरंग में कीचड़ साफ करने का काम मंगलवार की शाम से अस्थायी रूप से रोका गया है. एनटीपीसी द्वारा उपलब्ध कराए गए सबमर्सिबल पंपों की मदद से पानी को बाहर निकाला गया.