Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 40 औद्योगिक इकाइयों के लिए 90 करोड़ रुपये की सब्सिडी जारी की

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को औद्योगिक विकास योजना के तहत 40 औद्योगिक इकाइयों को 90 करोड़ रुपये की सब्सिडी हस्तांतरित की.

Pushkar Singh Dhami (Photo Credit: ANI)

देहरादून, 22 अक्टूबर : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने शनिवार को औद्योगिक विकास योजना के तहत 40 औद्योगिक इकाइयों को 90 करोड़ रुपये की सब्सिडी हस्तांतरित की.

केंद्र सरकार की औद्योगिक विकास योजना-2017 के तहत उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में स्थापित विनिर्माण और सेवा क्षेत्र की इकाइयों को संयंत्र और मशीनों पर किए गए निवेश पर 30 प्रतिशत या अधिकतम पांच करोड़ रुपये तक की सब्सिडी दी जाती है. यह भी पढ़ें : मणिपुर हाईकोर्ट ने मैतेई समुदाय के लिए विवादास्पद एसटी दर्जा आदेश के खिलाफ अपील की इजाजत दी

मुख्यमंत्री ने यह अनुदान राशि उत्तराखंड में स्थापित 40 औद्योगिक इकाइयों के खातों में अंतरित करने के बाद कहा कि राज्य में उद्योगों के प्रोत्साहन और विस्तार के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण योजना है. धामी ने सब्सिडी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को धन्यवाद दिया.

Share Now

\