देश की खबरें | उत्तर प्रदेश: नोएडा में दो युवकों की सड़क हादसे में मौत

नोएडा, 18 जून उत्तर प्रदेश के नोएडा में बुधवार सुबह तेज रफ्तार एक कैंटर की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सूरजपुर थानाक्षेत्र के निक्को मोड पर उस समय हुई जब बाइक सवार युवक यामहा कंपनी में काम करने के लिए घर से निकले थे।

सूरजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान खुर्शीदपुरा थानाक्षेत्र के जारचा इलाके के रहने वाले धीरज (20) और कुलदीप (25) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि बाइक पर सवार दोनों युवक जैसे ही निक्को मोड़ के पास पहुंचे तेज रफ्तार एक कैंटर ने उन्हें टक्कर मार दी।

अधिकारी ने बताया कि इस घटना में धीरज की मौके पर मौत हो गई, जबकि कुलदीप को शारदा अस्पताल में भर्ती कराया गया और उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)