Uttar Pradesh: 24 घंटे में बारिश से जुड़ी घटनाओं में दस लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के राहत विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य भर में बारिश से जुड़ी घटनाओं में दस लोगों की मौत हो गई.
लखनऊ, पांच सितंबर: उत्तर प्रदेश के राहत विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य भर में बारिश से जुड़ी घटनाओं में दस लोगों की मौत हो गई. राहत विभाग के अनुसार, बुधवार शाम 6:30 बजे से बृहस्पतिवार शाम 6:30 बजे तक भदोही में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. राहत विभाग ने बताया कि सोनभद्र, उन्नाव, फतेहपुर, हमीरपुर, वाराणसी, संत कबीर नगर, प्रतापगढ़ और रायबरेली जिलों में भी बारिश से जुड़ी घटनाओं में एक-एक व्यक्ति की मौत की खबर है.
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में औसतन 110.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. राहत विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य के 75 जिलों में से 27 में अधिक बारिश दर्ज की गई. चित्रकूट जिले में सबसे अधिक 33.8 मिमी बारिश दर्ज की गई.
राज्य राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने कहा, "हाल ही में हुई बारिश को देखते हुए, अधिक बारिश वाले जिलों में चौबीसों घंटे निगरानी रखी जा रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)