बस्ती, चार दिसंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के एक घर में बुधवार को आग लगने से मां और बेटी की झुलस कर कथित तौर पर मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक, कप्तानगंज थानाक्षेत्र के सेठा गांव में हुई यह घटना संदिग्ध रूप से संपत्ति विवाद से जुड़ी है।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान गोदावरी (55) और उनकी अविवाहित बेटी सौम्या (26) के रूप में हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि गोदावरी के पति अवधेश ने निधन से पहले अपनी पूरी संपत्ति अपनी पत्नी और बेटी के नाम कर दी थी, जिसको लेकर अवधेश की पहली पत्नी के लड़कों से उनका विवाद चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि मृतका की बड़ी बेटी सरिता की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीमें लगा दी गई हैं और मामले की जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)