पुलिस के अनुसार भ्रष्टाचार निवारण संगठन, वाराणसी की टीम ने मंगलवार को बलिया जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र से लेखपाल पूरन सिंह को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि नरही थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव के अजेश कुमार राय ने शिकायत की थी कि लेखपाल सिंह स्वामित्व योजना के अंतर्गत मालिकाना हक हेतु पक्ष में कार्रवाई करने के लिए 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने लेखपाल के पास से 15 हजार रुपये बरामद किए हैं।
सुखपुरा थाना के प्रभारी गगन राज सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है तथा बताया कि लेखपाल के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
वहीं, संत कबीर नगर में गोरखपुर की भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने मंगलवार को उप निरीक्षक राम मिलन को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। भ्रष्टाचार निरोधक दल के प्रभारी रामधारी मिश्रा ने बताया कि उन्हें धनघाटा थाना क्षेत्र के ग्राम करमा निवासी अब्दुल्ला खान की ओर से शिकायत मिली थी, शिकायतकर्ता के मुताबिक गांव करमा के कुछ लोगो ने उसकी पिटाई की थी जिसकी प्राथमिकी उसने दर्ज करायी थी।
उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच राम मिलन कर रहे थे और कथित तौर पर आरोप पत्र दाखिल करने के लिए 10,000 रुपये की मांग कर रहे थे, इसलिए अब्दुल्ला ने भ्रष्टाचार विरोधी विभाग में शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर मंगलवार को छापेमारी की गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)