UP Shocker: नाबालिग लड़के से दोस्तों ने किया कुकृत्य
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक नाबालिग लड़के से उसके ही दोस्तों ने कथित तौर पर कुकृत्य किया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं.
देवरिया, 18 जनवरी : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक नाबालिग लड़के से उसके ही दोस्तों ने कथित तौर पर कुकृत्य किया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं. पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि घटना रुद्रपुर थानाक्षेत्र के लखनघाट गांव का है, जहां तीन जनवरी को पीड़ित के गांव के रहने वाले दो लड़कों ने उससे कुकृत्य किया.
उन्होंने बताया कि पीड़ित का महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है. अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. पीड़ित लड़के के परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके बेटे के साथ उसके ही तीन दोस्तों ने कुकृत्य किया. यह भी पढ़ें : Saif Ali Khan Stabbing Case: सैफ अली खान के संदिग्ध हमलावर को मुंबई पुलिस ने मध्य प्रदेश से किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी – रिपोर्ट
परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने उनके बेटे को नौकरी का झांसा देकर मुंबई बुलाकर पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया था. उन्होंने दावा किया कि आरोपियों ने उनके बेटे को नशीली दवाईयां देकर कुकृत्य किया, जिससे वह बीमार हो गया.