Uttar Pradesh: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने ‘पद्मश्री’ पुरस्कार के लिए PM मोदी और अमित शाह का आभार जताया
PM Modi ,Amit Shah (img: tw)

लखनऊ, 26 जनवरी : उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने ‘पद्मश्री’ पुरस्कार के लिए चुने जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि भारतीय संस्कृति व दर्शन के प्रति मेरी निष्ठा है. पद्म पुरस्कारों की शनिवार को जारी सूची में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दीक्षित का भी नाम शामिल है. दीक्षित ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मुझे पद्मश्री सम्मान दिए जाने की सूचना प्राप्त हुई है. मैं विनम्र सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता हूं और भारतीय संस्कृति और दर्शन के प्रति मेरी निष्ठा है.”

उन्होंने इस पोस्ट में एक पोस्टर साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा “इसी को लेकर मैं लंबे समय से लिखता-पढ़ता हूं. व्यक्ति की उपलब्धियां उसके ही प्रयत्नों का परिणाम नहीं होती, इस सम्मान में समूचे समाज की अनुकंपा भी शामिल है.” उन्होंने कहा, “अब मैं संस्कृति व राष्ट्रभाव को लेकर और ज्यादा काम करूंगा.” दीक्षित ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार. इस अवसर पर सभी वरिष्ठों के प्रति आदर और सबके प्रति सम्मान.” यह भी पढ़ें : जम्मू के गणतंत्र दिवस समारोह स्थल पर बम की धमकी अफवाह निकली

वर्ष 2017 से 2022 तक विधानसभा के अध्यक्ष और उसके पहले मंत्री रह चुके 78 वर्षीय दीक्षित की पहचान एक लेखक और स्तंभकार के रूप में भी है. समाज के विभिन्न विषयों पर उनका लेखन निरंतर जारी है. वह पांच बार उन्नाव जिले से विधायक रह चुके हैं.