मुजफ्फरनगर (उप्र), 24 नवंबर : उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शामली जिले में वायु प्रदूषण फैलाने के आरोप में रासायनिक यौगिक बनाने वाली एक फैक्टरी पर 7.12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. शामली में पानीपत रोड स्थित यह कारखाना, फेरस सल्फेट पाउडर और मैग्नीशियम सल्फेट जैसे यौगिकों का उत्पादन करता है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि निर्धारित सीमा से अधिक खतरनाक गैसों का उत्सर्जन करने का दोषी पाए जाने के बाद फैक्ट्री पर 7,12,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया.
उन्होंने बताया कि यह कदम प्रदूषण की जांच के लिए निर्धारित नियमों और विनियमों का उल्लंघन कर संचालन कर रहे उद्योगों के खिलाफ कार्रवाई का हिस्सा है. यह भी पढ़ें : विभिन्न मांगों पर किसानों के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने की कार्रवाई, 200 से अधिक लोगों पर केस दर्ज
सिंह ने कहा कि बोर्ड राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए नवगठित आयोग के निर्देशों के बाद हरकत में आया, जो दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से गठित सबसे शक्तिशाली निकाय है.