Subhash Chandra Bose Jayanti: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
Photo- X/@myogiadityanath

 Subhash Chandra Bose Jayanti: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके नेतृत्व में भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को गति देने में उनकी भूमिका को याद किया।

योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के इस महाघोष ने भारत के स्वतंत्रता समर को एक नयी ऊर्जा तथा नयी दिशा दी थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं प्रदेश वासियों को पराक्रम दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद!’’

बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है।