Uttar Pradesh: गोंडा में पांच लोगों के खिलाफ गोवध का मामला दर्ज
प्राथमिकी दर्ज (File Photo)

गोंडा (उत्तर प्रदेश), 24 जुलाई : गोंडा जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में पांच लोगों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि थाना क्षेत्र के बरबटपुर गांव निवासी पुष्पा देवी का बछड़ा करीब एक महीने पहले चोरी हो गया.

उन्होंने कहा, जांच में पता चला कि गांव के कुछ लोगों की मिलीभगत से पड़ोसी जिले बहराइच के हुजूरपुर थाना क्षेत्र के अल्लीपुर गांव के कुछ लोगों ने बछड़ा चोरी किया है. पीड़ित महिला ने स्थानीय थाने में अपने बछड़े की चोरी और उसका वध किये जाने की तहरीर दी थी. यह भी पढ़ें : Tamil Nadu: फर्जी पासपोर्ट मामले में जल्द चार्जशीट दाखिल करेगी पुलिस

अधिकारी ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर बरबटपुर निवासी जमील व जावेद तथा अल्लीपुर निवासी जुबेर, आशिक अली व जुबैर के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस प्रकरण की विवेचना कर रही है.