देश की खबरें | उत्तर प्रदेश: डिवाइडर से टकराई बाइक, तीन युवकों की मौत

मिर्जापुर, दो नवंबर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में शनिवार शाम एक बाइक के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने पर वाहन सवार तीन युवकों की मौत हो गयी और एक युवक घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (नक्सल) ओपी सिंह ने बताया कि शनिवार शाम लालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पतलुखी मोड के पास एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने पर वाहन सवार तीन युवकों की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उन्होंने बताया कि गंभीर रुप से घायल साहिल (22) का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

साहिल, खजुरी के रहने वाला है।

सिंह ने बताया कि तीनों मृतकों की पहचान विजय कुमार (22), जावेद (22) और सलमान (20) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि विजय और जावेद खजुरी के रहने वाले थे जबकि सलमान लालगंज का रहने वाला था।

अधिकारी ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)