देश की खबरें | उत्तर प्रदेश : पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 42 नये मामले

लखनऊ, 30 जुलाई उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 42 नये मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 17,08,410 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण से और चार लोगों की मौत हुई है। महामारी से अभी तक राज्य में 22,756 लोगों की मृत्यु हुई है।

बुलेटिन के मुताबिक, प्रयागराज में दो जबकि अमेठी और अयोध्या में एक-एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हुई है।

पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 42 नये मामले आये हैं, जबकि 91 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 16,84,925 रोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में फिलहाल 729 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)